Chairman Message
प्रिय प्रिशिक्षणार्थी
AVA TECH Foundation College के परिवार में आपका हार्दिक स्वागत
है। AVA TECH Foundation College हमेशा से विद्यार्थियों के लिए गुणवत्तापूर्ण बेहतर
शिक्षा के लिए समर्पित है। राज्य के आर्थिक विकास के साथ-साथ अर्थव्यवस्था के विभिन्न
क्षेत्रों में प्रशिक्षित कार्यबलों की आवयकता है। इन्हीं आवश्यकताओं को ध्यान में
रखते हुए कई क्षेत्रों की पहचान की गयी है, जिसमें अमीन / अमानत क्षेत्र भी एक है,
जहाँ प्रशिक्षित कार्यबल की मांग निकट भविष्य में तेजी से बढ़ रही है। प्रशिक्षित अमीनों
की कमी बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अतिरिक्त सभी प्रकार के नगर
निगमों, नगर निकायों एवं अन्य कई विभागों में भी है, जिन्हें भूखण्ड संबंधी जानकारियों
की आवयकता है। इस क्षेत्र में विद्यार्थियों को प्रशिक्षित कर उनकी मांग पूरी करने
हेतु AVA TECH Foundation College ने अमीन / अमानत के प्रशिक्षण की व्यवस्था की है
ताकि राज्य में रोजगार/स्वरोजगार के अवसर बढ़ सके। अमीन कोर्स का विकास बिहार मुक्त
विद्यालयी शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड, पटना ने राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, बिहार सरकार
के सहयोग से किया है। बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड, पटना के तहत
विकसित अमानत पाठ्यक्रम में भाषा का स्तर एवं विषयवस्तु को अत्यंत सरल एवं सहज शैली
में बनाया गया है। AVA TECH Foundation College में विद्यार्थियों के गुणवत्तापूर्ण
पढ़ाई के लिए अनुभवी शिक्षकगण तथा प्रयोगिक के लिए आधुनिक उपकरण की व्यवस्था है। आशा
है कि अमानत पाठ्यक्रम विद्यार्थियों को सफल अमीन बनाने में सहायक सिद्ध होगी।
Avanish Kumar
Chairman,
AVA TECH FOUNDATION COLLEGE