Director Message

मुझे अपार प्रसन्नता है कि आप AVA TECH Foundation College के विशाल परिवार में सम्मलित हो रहे है। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में अमीनों की भारी संख्या में कमी है। प्रशिक्षित अमीनों की कमी केवल बिहार सरकार के राजस्व विभाग में ही नहीं है, बल्कि लगभग सभी नगर निगमों, नगर निकायों एवं अन्य सभी विभागों में भी है, जिन्हें भूखण्ड संबंधी जानकारियों की आवश्यकता है। निजी क्षेत्रों में भी इनकी भारी कमी है। राज्य में अमीनों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए हमारे कॉलेज ने इस उयक्रम को शुरू किया है ताकि राज्य में रोजगार / स्वरोजगार का अवसर बढ़ सके। मुझे पूर्ण विश्वास है कि इस पाठ्यक्रम के माध्यम से युवाओं को प्रशिक्षित कर अमीन के क्षेत्र में रोजगार/स्वरोजगार के अवसर प्रदान किया जा सकेगा। प्रशिक्षित अमीनों की कमी के कारण भूमि विवाद तथा उससे संबंधित विधि व्यवस्था में सुधार लाया जा सकेगा, साथ ही प्रशिक्षित अमीनों की कमी दूर होगी तथा राज्य के आर्थिक विकास में सहयोग प्राप्त हो सकेगा।


Mrigendra Kumar
Director,
AVA TECH FOUNDATION COLLEGE